भागलपुर, जुलाई 13 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव स्थित सहनी टोला के पास एक युवक ने शनिवार की देर रात गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली I मृत किशोर कुल्हड़िया गांव निवासी मो. सिराज आलम का 15 वर्षी पुत्र मो शाहनवाज आलम बताया जा रहा है I घटना की सूचना बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया I कानूनी प्रक्रिया बाद किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया I प्राप्त जानकारी के अनुसार कई माह पूर्व मो. शाहनवाज मजदूरी करने परदेश गए थे I गत एक सप्ताह पूर्व प्रदेश से वह अपना गांव कुल्हड़िया आया हुआ था I शनिवार की शाम वह अन्य लोगों के साथ भोज कार्यक्रम में शरीके होने अपने रिश्तेदार के यहां मड़ैया गया था। I मड़ैया से देर रात भोज ख़ाकर लौटने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया I रविवार की सुबह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.