भागलपुर, मई 25 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि प्रधानमंत्री आवास योजना का गलत लाभ लेने वाले लाभुकों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मानसी नगर पंचायत के कार्यपापक पदाधिकारी अमर कुमार राय ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। गठित कमेटी में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अंकित कुमार शरण, प्रधान सहायक सह लेखापाल पीयूष सिन्हा व डाटा ऑपरेटर अविनाश कुमार को शामिल किया गया है। उन्होंने जांच कमेटी से चिन्हित लाभुकों की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। पत्र की प्रतिलिपि चिन्हित लाभुकों को भी शनिवार को भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...