भागलपुर, अक्टूबर 5 -- खगड़िया नगर संवाददाता रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक अज्ञात वृद्ध का शव जीआरपी ने रविवार को बरामद किया। बताया जा रहा है कि सुबह में प्लेटफार्म पर यात्रियों ने एक वृद्ध के शव को देखा। इसके बाद इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने शव को अपने क ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि शव के पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से शव के फोटो जारी किए गए हैं। जिससे पहचान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...