भागलपुर, जून 15 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी थानान्तर्गत पूर्वी ठाठा गांव में शनिवार की तड़के किसान अनिल यादव हत्याकांड में पुलिस दो महिला नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के पुत्र गौतम कुमार ने कांड संख्या 142/2025 के तहत आठ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शोभीत यादव उर्फ सुमित यादव की पत्नी काजल देवी व नृपेन्द्र यादव की पत्नी टुना देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। इधर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर की गई कार्रवाई म...