भागलपुर, मई 4 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि देश में व्याप्त मॉब लिंचिंग , नफरती उन्मादी भड़काऊ भाषण एवं भीड़ तंत्र के खिलाफ एवं आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सामाजिक सौहार्द कायम करने के लिए वैश्विक संगठन कारवां ए मोहब्बत की बैठक में 21 सदस्यीय संयोजन समिति का गठन किया गया। शहर के थाना रोड में रविवार को आयोजित बैठक में संरक्षक गौतम गुप्ता, संयोजक किरण देव यादव, सह संयोजक उमेश ठाकुर, प्रिंस कुमार, मोहम्मद अकरम, मधुबाला व चंद्रशेखर मंडल चुने गए। वहीं 21 सदस्यीय संयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें कमल किशोर यादव, प्रफुल्ल चंद्र घोष, अमरीश यादव, गुड्डू ठाकुर, सतीश आनंद, रंजन, कुमार, पंकज कुमार, सोनू कुमार, धर्मेंद्र कुमार चुने गए। संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि कारवां ए मोहब्बत का मुख्य लक्ष्य आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सामाजिक सौहार्द काय...