भागलपुर, अगस्त 24 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना अंतर्गत एनएच 31 विद्यारत्न पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक काले रंग की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें तीन बैंककर्मी घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे पसराहा पुलिस के द्वारा सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी भेज दिया गया। पसराहा थाना के दारोगा राजेश राम ने बताया कि काले रंग की कार पर तीन व्यक्ति सवार थे। दोनो एयरबैग खुलने से आगे बैठे व्यक्ति की जान बच गई। घायल की पहचान सोनू प्रकाश, रितेश कुमार व राज कुमार तीनो पटना निवासी के रूप में हुई। बताया जाता है की तीनों बैंक कर्मी पूर्णिया से बैंक ऑडिट कर पटना जा रहा था। पसराहा विद्यारत्न पम्प के पास खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी। जिससे कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई। तीन दिन पहले भी ऐसी जगह कार एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें एक महिल...