भागलपुर, नवम्बर 16 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया रेलवे ढाला के पास एक ई रिक्शा पलटने से चालक घायल हो गए। वही उस पर सवार यात्री बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार ई रिक्शा पर सवार लोग धमारा घाट से मानसी बाजार की ओर आ रहे थे। सड़क की जर्जरता के कारण हरदिया रेलवे ढाला के पास ई रिक्शा पलट गई। जिसमें चालक हरदिया गांव निवासी रूपेश कुमार घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...