भागलपुर, अप्रैल 4 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को उदयाचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। पूरे प्रखंड क्षेत्र में दर्शन देहु न अपार हे छठी मईया, उगहो सूरज देव अ‌र्ध्य के बेरिया, सुन ल अरजिया हमार हे छठी मईया जैसे पारंपरिक छठ गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा। इस दौरान छठ व्रतियों ने 36 घंटों तक निर्जला उपवास रखकर भगवान भास्कर की आराधना की और देश, समाज और परिवार के सुख-शांति और समृधि की कामना की। चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को काफी उल्लास के साथ मनाया गया। छठव्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को नदी तालाबों और पोखरों के साथ दरवाजे पर बने जलाशय के जल में खड़ा होकर गुरुवार को शाम में और शुक्रवार को सुबह के समय अर्घ्य दिया गया। इस महापर्व में मौसमी फलों, ठेकुआ, मिठाई , नारियल और खजूर का प्रसाद...