भागलपुर, अप्रैल 6 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा गांव स्थित वार्ड नंबर 2 में रविवार को आग से एक घर सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान जल गए। पीड़ित बैसा गांव निवासी सुधाकर यादव बताया जा रहा है I जले सामानों में चारा मशीन, चारा, भूसा, जलावन आदि घरेलू सामान शामिल हैं I स्थानीय ग्रामीण व दमकल के अथक प्रयास बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गयाI प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की दोपहर लोग अपने फसल कटनी आदि को लेकर बहियार गए हुए थे I इसी बीच अचानक एक घर में आग लग गई I जब तक लोग कुछ समझ पाए आग काफी तेज हो चुकी थी I घटना की सूचना दमकल कर्मी को दी I सूचना मिलते ही दमकलकर्मी घटनास्थल पहुंचकर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया I इधर मड़ैया थानाध्यक्ष मो. फिरदौस ने बताया कि आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है I पुलिस घटना की छानबीन कर र...