भागलपुर, अप्रैल 13 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में शनिवार को देर रात्रि मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए। देखते ही देखते तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। तेज आंधी के साथ बारिश ने ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। आंधी के कारण जिले में कई जगहों पर खेतों में लगी मक्के व गेहूं की फसल गिर गए तो कही पेड़ उखड़ गए। पेड़ सड़क किनारे गिरने से यातायात भी बाधित हो गया। खगड़िया-बखरी सड़क वाया बछौता- भदास- विशनपुर- अहुना- कंठारी- पचराहा- शुम्भा- कौनियां- इमली- सोनिहार के सड़कों पर तेज हवा के झोंकों व वर्षा के कारण जगह-जगह पेड़ गिरने व व टहनी टूटने की जानकारी मिली है। वही बाजार क्षेत्र में भी कई दुकानों को भारी नुकसान हुआ। दुकानों के सामान तेज हवा में बिखर गए। जिससे दुकानदारों को अचानक आये तूफान से काफी प...