भागलपुर, जुलाई 27 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि भरतखंड थाना क्षेत्र के लोनियाचक मथुरापुर गांव से अज्ञात चोर ने एक घर से मोबाइल चोरी कर ली I पीड़ित व्यक्ति लोनियाचक मथुरापुर गांव निवासी वार्ड नम्बर 13 निवासी मनोहर चौधरी बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार को वे लोग खाना ख़ाकर अपने घर में सोए हुए थे। इसी बीच अज्ञात चोर ने सोए अवस्था का लाभ लेकर मोबाइल की चोरी कर ली I सुबह जब नींद टूटी तो मोबाइल गायब था I काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल नहीं मिलने पर घटना को लेकर पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन दिया गया। इधर भरतखंड थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...