भागलपुर, अगस्त 3 -- बेलदौर, एक संवाददाता। सावन माह की अंतिम सोमवारी को प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए डाक कांवरियों यों का अलग-अलग जत्था रविवार की दोपहर से अगुवानी घाट के लिए प्रस्थान करना शुरू किया, जो सूर्यास्त तक जारी रही। सर्वाधिक डाक कांवरियोंयों का जत्था प्रसिद्ध फुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर फुलवड़िया डीह में जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान किए। जानकारी के मुताबिक डाक कांवड़ियो के अलावा सामान्य कांवरिया अगुवानी घाट सुल्तानगंज में कांवर में गंगा जल भरकर वहां से अपने लक्षित शिव मंदिरों में सावन के अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए सोमवार की तड़के से पहुंचना प्रारंभ कर देगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...