भागलपुर, जुलाई 23 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जय खगड़िया शतरंज क्लब के तत्वावधान में तृतीय शारदा देवी उजियार साह मेमोरियल अंतर जिला एक दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 27 जुलाई को खगड़िया बाजार के एनए सी रोड स्थित एक विवाह भवन में कराया जाएगा। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के शतरंज खिलाड़ी भाग लेंगे। जय खगड़िया शतरंज क्लब के आयोजन सचिव एवं सीनियर नेशनल निर्णायक चन्द्र राज ने बुधवार को बताया कि खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को जय खगड़िया द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...