भागलपुर, मई 4 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले की युवा और चर्चित कवयित्री डॉ. स्वराक्षी स्वरा का रविवार को भागलपुर में आयोजित सामारोह में कणिक स्मृति सम्मान 2025 से समानित किया गया। उन्हें यह सम्मान अंग जन गण मदद फाउंडेशन और अंगिका फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में समागम स्थली गांधी विनोबा आश्रम कंपनी बाग भागलपुर में दिया गया। इधर सम्मानित किए जाने पर जिले की कवयित्री संगीता चौरसिया, चंपा राय, मारिया फ़र्नान्डिस, कवि विनोद कुमार विक्की, सुनील कुमार मिश्र, कामरान अलवी आदि ने उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...