किशनगंज, सितम्बर 22 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत अभियान के अंतर्गत युवा आध्यात्मिक समिट का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्ति की दिशा में प्रेरित करना, आध्यात्मिक जागरूकता फैलाना और राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका को सुनिश्चित करना था। यह कार्यक्रम खेल विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएम विशाल राज मौजूद रहे। उन्होंने अभियान को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे खगड़ा स्थित हवाई अड्डा से खेल भवन तक मैराथन दौड़ हुई। इसके उपरांत 7:30 बजे प्रतिभागियों ने साइकिल रैली में भाग लिया, जिसमें नशा छोड़ो, जीवन संवारो, युवा शक्ति - राष्ट्र की शक्ति जैसे...