किशनगंज, मई 29 -- किशनगंज, संवाददाता। शहर के खगड़ा रेड लाइट एरिया में बुधवार की शाम पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने एक दर्जन नाबालिग युवती व लड़कों को हिरासत में लिया है। इसमें चार से पांच नाबालिग लड़कियां भी शामिल है। कुछ को मुक्त भी करवाया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी। एसपी सागर कुमार ने भी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि छापेमारी की प्रक्रिया चल रही है। बताया जाता है की देह व्यापार के लिए बाहर से लड़कियों को लाए जाने की सूचना पर पुलिस की टीम उक्त स्थल पर पहुंची थी। बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। जिसमें बहादुरगंज, पहाड़कट्टा सहित कई थानों की टीम शामिल थी। टीम में महिला पुलिस कर्मी के साथ सादे लिबाज में भी पुलिस की टीम शामिल थी। पुलिस की टीम अचानक खगड़ा रेड ला...