आरा, दिसम्बर 26 -- पीरो, संवाद सूत्र खखरी और नमीयुक्त धान लेने से क्रय केन्द्रों ने हाथ खड़े कर दिये हैं। क्रय केन्द्र संचालकों की आपात बैठक में अहम फैसला लिया गया है कि खखरी धान से 68 प्रतिशत चावल नहीं निकल रहा है। ऐसे में किसानों से धान लेकर सरकार को 68 प्रतिशत चावल दे पाना मुश्किल है। नारायणपुर पैक्स अध्यक्ष पर खखरी धान की खरीदारी का दबाव बनाये जाने को लेकर चल रहे मामलें पर क्रय केन्द्र संचालकों ने कड़ा एतराज जताया है। कहा है कि सरकार इस मामले में 50 प्रतिशत चावल लेने की घोषणा करती है, तो ही इस साल के धान की खरीदारी हो पायेगी। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...