जमशेदपुर, सितम्बर 25 -- जमशेदपुर। परसूडीह थाना क्षेत्र के मौजा खखरीपाड़ा स्थित गोविंदपुर रेलवे स्टेशन के पास मेन रोड किनारे किए गए अतिक्रमण को बुधवार को अंचल कार्यालय ने तोड़ दिया। इसका खाता नंबर 239, प्लॉट नंबर 525 और रकवा 40 गुना 50 फीट है। जेसीबी की मदद से इस 2000 वर्गफीट में लिंटर तक किये किये गये पक्के निर्माण को अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह की अगुवाई और पुलिस सुरक्षा में एक जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। दरअसल इस अतिक्रमण को रोकने के लिए पहले भी अंचलाधिकारी ने आदेश जारी किया था। पुलिस ने इस पर रोक भी लगा दी थी। इसके बावजूद कुछ समय बाद फिर से निर्माण शुरू कर दिया गया। तब अंचलाधिकारी ने इस अतिक्रमण के खिलाफ जेपीएलई वाद चलाया गया। जिसका नंबर 33/2025-26 है। फिर उन्होंने गत 23 सितंबर को परसूडीह थाना प्रभारी को पत्र लिखकर इस अतिक्रमण को रोकने और...