बोकारो, जुलाई 21 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खखण्डा का भवन क्षतिग्रस्त होने और उसकी नींव बह जाने की खबर मीडिया में आने के बाद बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा को सोमवार को स्थल निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। डीसी ने विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है और कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने तत्काल प्रभाव से विद्यालय भवन में बच्चों के प्रवेश पर रोक लगाने और विद्यालय संचालन के लिए नजदीकी सुरक्षित भवन की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। डीसी ने शिक्षा विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई और समय रहते जरूरी मरम्मत य सुरक्षा कदम क्यों...