औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव में शनिवार को सीढ़ी से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अजय सिंह की 50 वर्षीय पत्नी संजू देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि संजू देवी छत से नीचे उतर रही थीं। बारिश के कारण सीढ़ी पर फिसलन होने से वह संतुलन खो बैठीं और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में मृतका की पुत्री चीत्कार कर उठी। परिजनों ने किसी तरह उसे संभाला। संजू देवी का एक पुत्र और एक पुत्री है। परिजनों ने बताया कि अचानक हुई इस घटना से परिवार पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...