बेगुसराय, नवम्बर 6 -- बीहट,निज संवाददाता। पहले मतदान फिर जलपान की अवधारणा को चरितार्थ कर महिलाएं सुबह से ही मतदान केन्द्र पर पहुंचती थीं लेकिन इस बार तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों पर सुबह नौ बजे के बाद महिलाएं मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर आयीं। मतदान केन्द्र पर पहुंचीं कई महिलाओं ने बताया कि उनलोंगों ने पहले घर के पुरूष सदस्यों को मतदान के लिए भेजा। पुरूष सदस्य के मतदान कर लौटने के बाद उन्हें खाना बनाकर खिलाने के बाद ही वे मतदान करने के लिए घर से निकली हैं। असुरारी की मंचन देवी, रामदाय देवी, कजोमा देवी आदि महिला मतदाताओं ने कहा कि खईनहार (गृह स्वामी या घर के पुरूष सदस्य) के बिना खिलैने केना घोर से निकलतिये र। सात बजे से लेकर नौ बजे तक जहां विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पुरूष मतदाता की लाइन लगी थी वहीं नौ बजे के बाद से दोपहर त...