मऊ, दिसम्बर 15 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत काठतरांव में सोमवार को खड़जा विवाद सुलझाने के दौरान महिलाओं और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। एसडीएम समेत उच्चाधिकारियों से स्थानीय लोगों ने जमकर नोंकझोंक किया। नोंकझोंक और धक्का-मुक्की के दौरान एसडीएम को हल्की चोंट भी आई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने कड़ी मशक्कत करके भीड़ को तितर-बितर करते हुए मामला शांत कराया। कानून-व्यवस्था को देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। स्थानीय मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत काठतरांव में काफी दिनों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल विवाद समाप्त कराने के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान खंड़जा निर्माण को लेकर अचानक महिलाएं आक्रोशित हो गईं। आक्रोशित महिलाओं और ग्रामीणों...