मऊ, दिसम्बर 16 -- मधुबन। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत काठतरांव में खड़जा विवाद के दौरान जमकर हुए हंगामे के बाद मंगलवार को दूसरे दिन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। पल-पल की गतिविधियों पर पुलिस अधिकारी पैनी नजर रखे रहे। वहीं घटना के बाबत संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस टीम पूछताछ में जुटी हुई है। बताते चलें कि स्थानीय मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत काठतरांव में काफी दिनों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। एक दिन पूर्व सोमवार को एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल विवाद समाप्त कराने के लिए मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान खंड़जा निर्माण को लेकर अचानक महिलाएं आक्रोशित हो गईं थी। आक्रोशित महिलाओं और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने ट्राली पर रखे ईंट-पत्थर को भी फेंकना शुरू कर दिया था। एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल ने आक्रोशित मह...