हापुड़, फरवरी 18 -- सडक़ों के बीच डिवाइडर पर लगे खंभों पर सात लाख की लागत से लगवाई हुईं तिरंगा झालर वाली लाइट गायब होने से सुंदरीकरण योजना की शान में खूब बट्टा लग रहा। पौराणिक गढ़ गंगानगरी के तहसील और नक्का कुआं मंदिर मार्ग पर सुंदरीकरण योजना के तहत पालिका परिषद ने करीब दो साल पहले सात लाख की लागत से तिरंगा लाइटों वाली झालर लगाई गई थीं। जिन्हें खंभों पर इस तरह से फिट किया गया था कि दिन ढलने पर स्विच ऑन करते ही वे तिरंगे का रूप लेकर सडक़ों पर रंग बिरंगी अद्भुत छटा बिखेरने लगती थीं। जिनसे जगमग रोशनी के साथ ही काफी दूर तक केसरिया, सफेद और हरे रंग की छटा बिखर जाती थी। गंगानगरी के आवागमन से जुड़े दोनों मुख्य रास्ते तिरंगामई रंग में परिवर्तित हो जाते थे। एक कतार में लगे दर्जनों खंभे तिरंगे के रूप में परिवर्तित होते हुए प्रतीत होते थे। जिस समय त...