प्रयागराज, अप्रैल 29 -- सोहबतियाबाग में मंगलवार दोपहर बिजली से जुड़े कार्य के दौरान एक कर्मचारी खंभे से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजली विभाग की ओर से बिजनेस प्लान के तहत तार और अन्य उपकरण लगाने का कार्य निजी कंपनी से कराया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को कर्मचारी जितेंद्र प्रसाद पोल पर चढ़ रहा था। उसके साथ काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि उसे करीब 20 फीट की ऊंचाई तक चढ़ना था, लेकिन वह जैसे ही 15 फीट तक पहुंचा, अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद कार्यस्थल पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता उमाकांत, एसडीओ रामेंद्र पांडेय और जेई रितेश दिवाकर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घायल कर्मचारी के बेहतर इलाज के लिए ठेकेदार से बात ...