बस्ती, जून 27 -- बस्ती। नगर थाने के पिपरा गौतम गांव में करंट की चपेट में आकर बालिका की मौत हो गई। पिपरा गौतम निवासी शालू (10) पुत्री राम भगत किसी काम से गांव के बाजार में गई थी। घर वापस आते समय रास्ते के बगल लगे बिजली के खंभे से लटक रहे अर्थिंग वायर की चपेट में आ गई। अर्थिंग वायर में करंट उतरा हुआ था। करंट की चपेट आकर बालिका गंभीर रूप से झुलस गई। आनन फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक ने परीक्षण बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और विधिक कार्रवाई कर रही है। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...