सहारनपुर, मार्च 4 -- देहात कोतवाली क्षेत्र में खंभे पर फ्लैक्स बोर्ड लगाते समय अधेड़ व्यक्ति को करंट लग गया, जिससे वह नीचे गिर और सिर में चोट लगने से मौत हो गई। कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला सम्राट विक्रम कॉलोनी निवासी नकलीराम (59) फ्लैक्स बोर्ड लगाने कार्य करते थे। मंगलवार को माधव विहार के रहने वाले राजेश कुमार को साथ लेकर बेहट रोड पर बिजली खंभे पर फ्लैक्स बोर्ड लगा रहे थे। वह सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ गए थे। इसी दौरान उनको करंट लग गया और वह सिर के बल नीचे गिरे। आनन-फानन में राहगीर उनको जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे तो रास्ते में ही मौत हो गई। नकलीराम सम्राट विक्रम कॉलोनी में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे। उनकी दो बेटी और दो बेटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...