बदायूं, जून 14 -- दातागंज, संवाददाता। नगर में बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने नए खंभे लगाकर बिजली की लाइन खीचने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत शुक्रवार को नगर के मुख्य बाजार में बिजली आपूर्ति के लिए खंभे लगाने के लिए गड्डे किए जा रहे थे। गड्डे करने के दौरान नगर में दो जगह पाइप लाइन फट गई। जिससे शाम को मिलने वाली पेयजलापूर्ति को बंद करना पड़ा। पेयजलापूर्ति न मिलने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों का कहना है कि नगरपालिका द्वारा शनिवार को पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी। दर्जन भर से अधिक मोहल्लों में पानी न मिलने से आमजन बूंद-बूंद पानी को तरसने को मजबूर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...