कौशाम्बी, अगस्त 10 -- खेत की तरफ गए युवक की खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। रविवार सुबह खेत की तरफ गए लोगों ने शव पड़ा देखा तो कोहराम मच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिजन भी बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिपरी थाने के भोजपुर गांव निवासी विजय कुमार उर्फ पोट्टर (26) पुत्र हीरालाल किसान था। शनिवार रात वह खेत की रखवाली करने के लिए गया था। परिजनों के अनुसार, खेत किनारे लगे बिजली के खंभे में उतरे हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। खेत की तरफ गए परिजनों ने विजय का शव पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। चीख पुकार मौके पर काफी लोग जमा हो गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस ...