बरेली, अगस्त 13 -- फरीदपुर। भैंस चराने गए युवक की खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को नवदिया इलाका सहोडा के बृजेश उर्फ बंटी (22) भैंस चराने गए थे। अचानक भैंस बिदककर भाग गई। उन्होंने भैंस का पीछा किया। इसी दौरान खेत में लगे खंभे पर उनका हाथ लग गया। खंभे में करंट आ रहा था, जिसकी चपेट में आकर बृजेश छटपटा कर गिर पड़ा। किसानों ने बिजलीघर फोन करके लाइन बंद कराने की कोशिश की, लेकिन तब तक बृजेश की मौत हो गई। परिजन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बृजेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि खंभे से गुजर रही लाइन जर्जर हो चुकी है। कई महीनों से खंभे में करंट आ रहा था। लाइनमैन को इस बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं ...