हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के पोहियार बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या 8 रामपुर बघेल गांव में बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से एक भैंस मर गई। घटना को लेकर बताया गया कि बिजली के खम्भे में उतरे करंट की चपेट में आने से शीला देवी की दुधारू भैंस मर गई। शीला देवी के अनुसार भैंस दुधारू थी और भैंस बेचने के लिए बात चल रहा था। खरीददार ने उसकी कीमत एक लाख बीस हजार लगाई थी। भैंस ही उनके जीवकोपार्जन का सहारा थी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की, ताकि आगे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...