बस्ती, अक्टूबर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र बनकटी से निर्गत बानपुर फीडर से पोषित ग्राम सभा ढढौरा के बिरितिया बाग पुरवे के ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधीक्षण अभियंता को दिए शिकायती-पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि ट्रांसफॉर्मर जलने से 20 दिनों से उनके गांव में अंधेरा है। जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए रुपये की मांग की गई। रुपया नहीं मिलने से नाराज बिजली कर्मियों ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत दौड़ाई गई दो पोल की लाइन को उतार लिया। मामला गंभीर होने पर शुक्रवार देर शाम पहुंची बिजली कर्मियों की टीम ने तार को दोबारा लगा दिया। आनन-फानन में कहीं से दूसरा ट्रांसफॉर्मर लाकर लगाया और पांच घरों की विद्युत आपूर्ति बहाल करा दिया। यही नहीं नाराज कर्मियों ने शनिवार सुबह गांव में पहुंचकर कई घरों का के...