अमरोहा, जून 19 -- क्षेत्र के गांव देहरी गुर्जर में बुधवार सुबह खंभे में उतरे उच्च शक्ति करंट की चपेट में आकर सांड की मौत हो गई। ग्राम प्रधान सोहित त्यागी, राजेश कुमार व होराम सिंह ने सांड को बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी करंट का झटका लगा। मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइन पर बिजली आपूर्ति बंद कराई। बाद में सांड के शव को मिट्टी से दबा दिया। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। माना जा रहा है कि जंपर खंभे से भिड़ने की वजह से करंट उतरा। बिजली विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि खामी को दूर कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...