बांदा, मई 3 -- बांदा। संवाददाता खंभे के सपोर्ट वायर में उतरे करंट की चपेट में आने से एक युवक की झुलसने से मौत हो गई। बिंसडा थानाक्षेत्र के अजीतपारा गांव निवासी 39 वर्षीय विनोद गिरी पुत्र शिवशरन गुरुवार शाम घर के नजदीक लगे बिजली के खंभे के नजदीक खड़ा था। उसने सपोर्ट वायर को पकड़ लिया। सपोर्ट वायर में उतरे करंट से वह चिपक गया। आसपास के लोगों ने देखा तो आपूर्ति बंद कराकर किसी तरह छुड़ाया। लेकिन इससे पहले झुलसने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...