अमरोहा, अप्रैल 28 -- बिजली का खंभा चोरी करने के बाद उसे ट्रैक्टर से बांधकर ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घेरने के बाद दोनों की जमकर पिटाई की। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने पर मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है। आरोपी युवकों की मारपीट से जुड़ा 44 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव नौगावां तगा का है। यहां रहने वाले किसान कैलाश दिवाकर को नलकूप कनेक्शन में बिजली विभाग से 15 खंभे आवंटित हुए हैं जो काफी दिन से गांव के बाहर रास्ते में पड़े हैं। बीते दिनों आए तूफान में बेपटरी हुई आपूर्ति को सुधारने में जुटे बिजली कर्मियों ने अभी उनकी लाइन नहीं खिंची है। बताया जा रहा है गांव में रहने वाले एक दूसरे...