हापुड़, अप्रैल 17 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव कांवी में बुधवार की सुबह खेत पर खंभा उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व शादाब व विकास में खेत पर खंभा उखाड़ने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामला शांत करा दिया था। बुधवार की सुबह एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान समीर, इरशाद, जीशान, विवेक और मनीष मौके पर पहुंचे और आपस में मारपीट करने लगे। जिसके बाद दूसरे खेतों पर काम कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गए। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...