गिरडीह, नवम्बर 14 -- बगोदर। बगोदर के खंभरा स्थित सामुदायिक भवन में उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। खंभरा के नाम पर पड़ोसी गांव के एक परिवार के एक युवक के द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किए जाने के खिलाफ यह ग्राम सभा आयोजित थी। जिसमें ग्राम सभा ने दो टूक में कहा कि विजय सिंह एवं सीताराम सिंह खंभरा के स्थायी नागरिक नहीं हैं। आरोप है कि विजय सिंह के बेटा के द्वारा खुद को खंभरा गांव का निवासी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जाती है। इस तरह के मामले से गांव की बदनामी हुई है। ऐसे में ग्राम सभा ने आम लोगों से अपील की है कि कोई व्यक्ति यदि खंभरा का नाम बताकर किसी से ठगी करता है तब खंभरा ग्राम सभा इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। ठगी के शिकार व्यक्ति खुद इसके लिए जिम्मेदार होंगे। ...