गिरडीह, नवम्बर 5 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के खंभरा में नवनिर्मित ईको पार्क बगोदर इलाके का प्रमुख पर्यटन स्थल है। जंगल के वादियों में स्थित ईको पार्क पर्यटन स्थल के रूप में लगातार विकसित हो रहा है। ईको पार्क में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में जापान सरकार हाथ बंटाएगी। जापान सरकार के प्रतिनिधियों के साथ वन विभाग रांची और हजारीबाग की टीम मंगलवार को खंभरा पहुंचकर ईको पार्क का जायजा लिया। जापान के प्रतिनिधियों को ईको पार्क बहुत ही पसंद आया। प्रतिनिधियों ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि ईको पार्क को और भी बेहतर बनाने के लिए जापान सरकार भारत सरकार को सहयोग करेगी। इस तरह से यह कहना गलत नहीं होगा कि पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल से सरकारी स्तर पर जिस उद्देश्य के साथ खंभरा स्थित डैम को ईको पार्क के रूप में विकसित करने की शुरुआत क...