मुरादाबाद, मई 5 -- आरडीएसएस योजना के अंतर्गत कार्यदायी संस्था मैसर्स एनसीसी लिमिटेड द्वारा खंभे लगाने और जर्जर तार बदलने के कारण रुस्तमनगर सहसपुर बिजली घर से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ उदयभान कुशवाहा ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मुरादाबाद ग्रामीण के हवाले से बताया विद्युत वितरण उपखंड पंचम सहसपुर से संबंधित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र को पोषित करने वाली 33 केवी लाइन पर लंबे स्पेनों में अतिरिक्त खंभे लगाने और जर्जर तार बदलने के कारण छह, आठ, दस और ग्यारह मई में को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक उपकेंद्र सहसपुर से निर्गत सभी 11 केवी पोषकों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...