शामली, नवम्बर 13 -- क्षेत्र के गांव खंद्रावली रेलवे स्टेशन के पास बने मीमला अंडरपास में बिना बरसात के भी पिछले एक सप्ताह से पानी भरा हुआ है। इससे स्थानीय ग्रामीणों के साथ स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या के समाधान कराने की मांग की है। क्षेत्र के गांव खंद्रावली स्थित मीमला अंडरपास इन दिनों ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है। पिछले एक सप्ताह से अंडरपास में रहस्यमय तरीके से पानी भरा हुआ है, जबकि क्षेत्र में बरसात नहीं हुई। इस जलभराव के कारण पैदल चलने वालों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों को भी गुजरने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास में निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण थोड़ी सी लीकेज या भूमिगत जल रिसाव से भी पानी जमा हो जाता है, जो ...