शामली, सितम्बर 25 -- थाना क्षेत्र गांव खंद्रावली में दो बाइक सवार युवकों ने अवैध हथियार लहराते हुए एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने वीडियो शेयर करते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है। बुधवार गांव खंद्रावली निवासी प्रवेश चौहान ने बताया कि दो संदिग्ध युवक बाइक पर सवार होकर उनके घर के पास पहुंचे। हाथ में अवैध पिस्टल या तमंचा लहराते हुए उन्होंने प्रवेश को गाली-गलौज की और गांव छोड़ने की धमकी दी। प्रवेश के आरोपी पुरानी रंजिश के चलते यह हरकत कर रहे हैं। धमकी के बाद से दहशतजदा परिवार ने सीसी कैमरे की वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 1 मिनट 38 सेकंड की व...