आगरा, सितम्बर 28 -- थाना खंदौली क्षेत्र में आगरा-जलेसर मार्ग पर शनिवार देर रात टेढ़ी बगिया से आंवल खेड़ा जा रहे आलू किसान को ऑटो सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिया। उससे 13 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मनोज कुमार चौहान निवासी नयाबांस (बरहन) ने बताया कि वह किसी काम से उदयपुर जाने के लिए कैंट स्टेशन आगरा पहुंचा था। लेकिन लेट होने पर उसकी ट्रेन छूट गई। वह देर रात 11 बजे वापस अपने गांव नयाबांस लौट रहा था। टेढ़ी बगिया से आंवलखेड़ा जाने के लिए ऑटो मे वैठ गया। ऑटो में पहले से ही तीन युवक सवार थे। पूछने पर ऑटो चालक ने उन्हें सवारी बताया। इस पर मनोज ऑटो में बैठ गया। नादऊ पुल पार करने के बाद चालक ने ऑटो अचानक सर्विस रोड की ओर मोड़ दिया। मनोज ने आपत्ति जताई तो ऑटो में बैठे बदमाशों ने मनोज से मारपीट कर उनका बैग छीन ...