आगरा, नवम्बर 12 -- खंदौली ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को अनुभव निधि आश्रम, उजरई में हुई। प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज के निर्देशन तथा ब्लॉक पीटीआई कविता झिंगरन की देखरेख में संपन्न हुई। उद्घाटन मनोज मुदगल एवं शिखा झिंगरन, हरेश चौहान, भोलाराम जाट ने किया। प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर में उमेश प्रथम, कुंज द्वितीय, डेविड तृतीय, 100 मीटर में प्रवीन प्रथम, गजेंद्र द्वितीय, अभि तृतीय, 200 मीटर में आदित्य प्रथम, हेमंत द्वितीय, वंश तृतीय, 400 मीटर में उमेश प्रथम, प्रवीन द्वितीय, हसन तृतीय रहे। खो-खो में कम्पोजिट उजरई, कबड्डी में कम्पोजिट उजरई, लंबीकूद में आदित्य प्रथम, लव द्वितीय, हेमंत तृतीय रहे। बालिका वर्ग 50 मीटर में निक्की प्रथम, रिया द्वितीय, जोया तृतीय, 100 मीटर में कृष्णा प्रथम, खुशबू ...