रामपुर, नवम्बर 6 -- शराब के सेल्समैन अमृतपाल सिंह (55) की बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने मंगलवार की रात टक्कर मार दी, जिसके कारण वह बाइक समेत सड़क किनारे खंती में गिर गए। बुधवार की सुबह उनका शव खंती में पड़ा मिला। खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा निवासी अमृतपाल सिंह नगर की एक शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करते थे। शराब के क्षेत्रीय इंचार्ज डिंपल सिंह के अनुसार अमृतपाल सिंह मंगलवार की रात करीब नौ बजे दुकान से बाइक से अपने घर जा रहे थे। बेगमाबाद गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसके कारण वह बाइक समेत सड़क किनारे खंती में गिर गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...