बिहारशरीफ, जून 14 -- खंदकपर महादेव मंदिर के पास बनेगा भूमिगत नाला जलजमाव की समस्या से शहरवासियों को मिलेगी निजात फोटो: दीपक नगर : नाला निर्माण को लेकर शनिवार को स्थल का जायजा लेते नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। डॉक्टर कॉलोनी मार्ग में जलजमाव की समस्या का निदान के लिए अंडरग्राउंड नाला का निर्माण किया जायेगा। शनिवार को नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने खंदकपर मार्ग के गुरुकृपा क्षेत्र नीलकंठ महादेव मंदिर क्षेत्र का भ्रमण किया। मोहल्ले से होते हुए यह नाला महादेव मंदिर की दीवार के पास से होकर गुजरता है। वहां से सड़क के निचने से एक दो घरों के समीप से होते हुए बैगनबाद की ओर जाने वाली नाली में मिल जाता है। इस क्षेत्र में घना मकानों के बीच से होकर नाला गुजरने के कारण बरसात के दिनों में जलमग्न हो जाता है। इसके कारण इस क्षेत्...