लखनऊ, अप्रैल 13 -- महिगवां खंतारी गांव में आंबेडकर प्रतिमा को लेकर हुए विवाद के बाद से ग्रामीण डटे हुए हैं। प्रतिमा तक पुलिस नहीं पहुंच सके, इसके लिए प्रतिमा के करीब 30 मीटर के दायरे को ट्री-गार्ड लगाकर बंद किया गया है। ग्रामीण टुकड़ियों में प्रतिमा के पास पहरा दे रहे हैं। डर है कहीं पुलिस-प्रशासन प्रतिमा को हटा न दें। उधर, रविवार को डीसीपी उत्तरी ने ग्रामीणों से बात कर उन्हें समझाते हुए फैसला होने तक यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा। फिलहाल खंतारी गांव में पुलिस के साथ पीएसी तैनात की गई है। वहीं, खंतारी गांव से कुछ दूरी पर शिवपुरी गांव में भी प्रतिमा स्थापित करने के लिए चबूतरे का निर्माण हो रहा था। बिना अनुमति प्रतिमा लगाने की तैयारी की भनक लगने पर पुलिस ने शिवपुरी गांव पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया। प्रतिमा तक किसी को नहीं जाने देंगे प्रधा...