लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, संवाददाता। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कायस्थ समाज की भूमिका विषयक बैठक इंदिरा नगर के एक होटल में हुई। दीप प्रज्जवलन के बाद आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव ने आए सभी विभूतियों को पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन व मंच का संचालन कायस्थ समाज के प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार ने किया। शेखर ने बताया कि बैठक में विभिन्न चरणों में होने वाले चुनावों, पंचायत, स्नातक, विधानसभा, नगर निगम में कायस्थ समाज के सम्भावित प्रत्याशियों के राजनीतिक मैदान में चुनाव लड़ने पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही 2026 में स्नातक प्रत्याशियों में बरेली से मनोज सक्सेना, प्रयागराज से कुश श्रीवास्तव, वाराणसी से वर्तमान सदस्य आशुतोष सिन्हा पर फिलहाल सहमति बनी। साथ ही लखनऊ खण्ड स्नातक प्रत्याशी आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव पर सहमति पहले से बन...