विकासनगर, नवम्बर 11 -- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से प्रत्येक वर्ष संस्कृत स्पर्धा आयोजित की जाती है। इस वर्ष खंड स्तरीय संस्कृत स्पर्धा आगामी 14 और 15 नंवबर को आयोजित की जाएगी। चकराता ब्लॉक के खंड संयोजक विवेक शर्मा, प्रधानाचार्य पीएम श्री राइंका भटाड़ चकराता ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों से उक्त स्पर्धा में प्रतिभाग करने हेतु अपील की है। खंड संयोजक ने कहा कि पहली बार इस स्पर्धा का आयोजन चकराता के दूरस्थ विद्यालय पीएम श्री राइंका भटाड़ में होने जा रहा है। पूर्व में स्पर्धा का आयोजन 11 व 12 नवम्बर को होना था, परंतु अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के चलते तिथि परिवर्तित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी बुशरा ने निर्णायकों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि सभी 34 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को आदेशित किया जा चुका है कि प्रतिभाग हेतु बच्चों...