नैनीताल, नवम्बर 5 -- बेतालघाट। खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता 14 और 15 नवंबर को अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट के सभागार में होगी। खंड शिक्षा अधिकारी राशि बुधलाकोटी ने ऑनलाइन बैठक में सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतिभा करना सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता के खंड संयोजक डॉ. अरविंद मिश्रा ने बताया कि संस्कृत नाटक, समूह गान, समूह नृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण, श्लोक उच्चारण प्रतियोगिताएं होंगी। विजेताओं को नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के निर्देशानुसार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...