कौशाम्बी, अप्रैल 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। विकास खंड कार्यालय कौशाम्बी में बुधवार को खंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने के बारे में पशुपालन, केसीसी, स्वयं सहायता समूह, बचत खाता, सीएम युवा उद्यमी आदि के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में सहायक विकास अधिकारी जितेंद्र शुक्ल, सहायक विकास अधिकारी (आई एस बी) सतीश पांडेय, शाखा प्रबंधक हेमंत सरोज, कुलदीप सिंह, केशव, बीएमएम सुखपाल लोधी, दिवाकर सिंह, नील निधि खरे आदि सभी ग्रामीण व सेंट्रल बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...